ताडीजोत राम जानकी मंदिर पर भंडारा
राम जानकी मंदिर पर रविवार को विशाल  भन्डारा एवं जागरण का आयोजन किया गया

February 8, 2020 •अभयदेव, बागी बस्ती मण्डल


" alt="" aria-hidden="true" />


 


महसों /बस्ती - श्री शिव शक्ति पीठ शोध एवं सेवा संस्थान के तत्वावधान में निपनिया चौराहा दशकोलवा स्थित राम जानकी मंदिर पर रविवार को विशाल हरिहर भन्डारा एवं जागरण का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व हवन पूजन एवं अयोध्या से पधारे महंथ मनिराम दास वह कथा ब्यास अंतित दास जी द्वारा राम का राज्याभिषेक होगा।
उक्त जानकारी बाबा महादेव दास ने दिया।