ग्राम प्रधान के विरुद्ध ग्रामीणों का जिला अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन 

मुख्य मंत्री के कार्यालय पहुंचेगा पूरा गांव 

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 

सेवामें श्रीमान

 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश 


विषय-ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वार गुणवत्ता विहीन सी सी रोड निर्माण, फर्जी मेढ बन्दी एवं समतलीकरण सहित, फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं का धन लूट करने के सन्दर्भ में!


महोदय निवेदन है की प्रार्थी अभय देव शुक्ल ग्राम थरौली, विकास खण्ड बनकटी, बस्ती का निवासी है प्रार्थी के ग्राम सभा थरौली में ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ब्लॉक अधिकारिओं के मिलीभगत से ग्राम विकास योजनाओं के धन का जबरदस्त तरीके से लूट किया जा रहा है! विन्दुवार तरीके से अलग अलग फर्जी कार्यों का अन्य गांव के लोगों द्वारा भी शिकायत किया गया लेकिन ब्लॉक अधिकारिओं के मिली भगत के कारण आज तक प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ यहाँ तक की जो भी व्यक्ति प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के गलत कार्यों का विरोध करता है उसे  प्रधान प्रतिनिधि द्वारा फर्जी scst, छेड़छाड़ एवं अन्य मुकदमों में फ़साने का प्रयास एवं अपने गुंडों से पिटवाया  जाता है,


 गांव में बना सी सी रोड कुछ ही महीनों में बुरी तरह टूट गया मेरे द्वारा मुख्यमन्त्री पोर्टल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से शिकायत करने पर बीडीओ बनकटी द्वारा गलत आख्या प्रस्तुत कर मरम्मत योग्य दिखाकर पुनः धन आवंटन का प्रयास किया गया,


मेढ बन्दी एवं समतलीकरण के नाम पर बिना कोई कार्य कराये ही तीर्थंराज चौधरी, धर्मराज चौधरी, ओमप्रकाश एवं अन्य दर्जनों लोगों के नाम धन निकाल लिया गया जिसमे तीर्थराज चौधरी एवं धर्मराज चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने पर ब्लॉक अधिकारिओं एवं प्रधान प्रतिनिधि मिलकर प्रधान पार्वती देवी का फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी जाँच आख्या प्रस्तुत कर दिया गया! प्रधान प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय अपने स्वतः के नाम एवं अपने पांचो भाइयों के नाम (मनीष, वीरेंद्र, लालमोहन, कृष्णा स्वरुप) के नाम मेढ बन्दी एवं समतलीकरण का धन निकाल गया है जैसे सरकारी योजनाए सिर्फ प्रधान प्रतिनिधि परिवार के लिए ही बना हो!


 मनरेगा जॉबकार्ड  बनाकर प्रधान प्रतिनिधि अपने परिवार के सभी सदस्यों एवं बाहरी रिश्तेदारों सहित अन्य सैकड़ों लोगों का फर्जी जॉब कार्ड बनाकर धन सरकारी धन का बन्दर बाँट किया जा रहा है

पियुष जॉब कार्ड नम्बर-UP-53-011-089-001-862 पुत्र विनोद कुमार जो कुदरहा ब्लॉक के निवासी हैं प्रधान प्रतिनिधि के भाई के साले के लड़के हैं.

मधु पाण्डेय जॉब कार्ड नम्बर-UP-53-011-089-001-672 पुत्री मनीष पाण्डेय जिसका 7-8 वर्ष पूर्व विवाह हो चुका है अपने ससुराल रहती है प्रधान प्रतिनिधि के भाई की लड़की है!


पहले भी प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्राम सचिव के खिलाफ शौचालय एवं अन्य वित्तीय अनियमित्ता का मामला हिंदुस्तान एवं अन्य समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था इसके बाद भी ब्लॉक अधिकारिओं के मिलीभगत से प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्राम सचिव पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ!


गांव के ही राकेश यादव द्वारा प्रधान के लूट एवं गलत कार्यों का शिकायत करने पर प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अपने गुंडों से जानलेवा हमलाकर बुरी तरह पिटा गया साथ ही फर्जी मुकदमे में  फ़साने का प्रयास किया गया जिसका FIR छायाप्रति संलग्न है!


इसी क्रम में गांव के ही एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र हरिजन द्वारा फर्जी कार्यों का शिकायत करने पर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा उसके पुरे परिवार को अपने सहयोगिओं गुंडों से बुरी तरह पिटवाया गया जिसका वीडियो एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा कायम किया गया!

 


अतः श्रीमान जी निवेदन है की न्यायोचित कार्यवाही कर दोषियों को कठोर दण्ड एवं हम पीड़ितों को न्याय दिलाने की कृपा करें!


संलग्न-

1-अभय देव शुक्ल द्वारा सी.सी रोड के खिलाफ  शिकायत पत्र एवं अधिकारिओं की जाँच आख्या छायाप्रति,

2-तीर्थराज चौधरी के समतलीकरण के विरुद्ध शिकायत पत्र एवं जाँच आख्या छायाप्रति,

3-धर्मराज चौधरी द्वारा मेढ बन्दी समतलीकरण के खिलाफ शिकायत पत्र छायाप्रति, 

4-राकेश यादव द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड  के खिलाफ शिकायत पत्र की छायाप्रति,

5-समाचार पत्रों में प्रकाशित बित्तीय अमियमित्ता की छायाप्रति,

6-राकेश यादव पर हुए हमले के बाद पुलिस FIR छायाप्रति,

7-वीरेंद्र हरिजन के साथ हुए मारपीट के बाद पुलिस FIR की छायाप्रति