रामकोट को मिली बड़ी सफलता
रामकोट /सीतापुर रामकोट थाना प्रभारी निरीक्षक श्री ओ.पी राय के कुशल निर्देशन में 5 फरवरी को चौकी कटीली इन्चार्ज उ0नि0 श्री जुनेद आलम मय हमराह हे0का0 राजेश कुमार यादव व चौकी नवीन चौक इन्चार्ज उ0नि0 अरुण कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 दशरथ यादव देखभाल क्षेत्र में रोकथाम जुर्म जरायम में बड़ौरा गांव मोड़ पर मामूर थे । मुखबिर की खास सूचना मिली कि जिन्द बाबा मजार के आगे सहारा इन्डिया की खाली पड़ी जमीन में पीपल व खजूर के पेड़ के पास झाड़ी में कुछ लोग जो बदमाश किस्म है । और कोई वारदात करने की फिराक में बैठे है । इस सूचना उ0नि0 श्री जुनेद आलम को मिली मय फोर्स छुपते छिपाते रोड़ के किनारे बन्द पड़ी खोखे की दुकान की आड़ से देखा गया तो पीपल व खजूर के पेड़ के पास कुछ लोग बैठे है ,एंव बीड़ी पी रहे है। उनके पास पर्याप्त असलहे थे । व चोरी की योजना बना रहे थे कि पुलिसवालो को पूर्ण विश्वास हो जाने के बाद दौड़कर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर तीनों व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया । मौके पर ही अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये अभि0गण का नाम शाहरुख अंसारी पुत्र मो0 मोईद निवासी म0 नं0 2511 कोर्ट करबला मस्जिद के पास थाना कोतवाली सीतापुर , निहाल कश्यप पुत्र नरेश कश्यप नि0 चौबे टोला थाना कोतवाली जनपद सीतापुर ,सुहेल शेख S/O जमील शेख हसीरी नि0 मोहल्ला कजियारा थाना कोतवाली – सीतापुर जिनके पास से एक –एक अदद 315 बोर तमन्चा व एक- एक अदद 315 बोर कारतूस व एक अदद 12 बोर तमन्चा व एक अदद 12 बोर कारतूस बरामद हुआ ।जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 70/2020 धारा 401 IPC व मु0अ0सं0 -71/2020 , मु0अ0सं0 72/2020 व मु0अ0सं0-73/2020 धारा 25 (1-B) A.ACT थाना रामकोट सीतापुर का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है ,जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 श्री जुनैद आलम, उ0नि0 श्री अरुण कुमार सिंह ,हे0का0 दशरथ यादव, हे0का0 राजेश कुमार यादव
सीतापुर में रामकोट पुलिस की बड़ी सफलता अपराधी बड़ी फिराक में थे पुलिस बल ने दबोचा