बस्ती में अपराधियों के हौसले बुलंद ,नाबालिक बच्ची की गला काटकर हत्या ,दुष्कर्म की भी आशंका ग्रामीणों का आक्रोश लगाया आरोप काफी देर बाद पहुची लालगंज पुलिस
बस्ती ; 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा की गला रेत कर हत्या

February 10, 2020 • अभयदेव, बागी • अपराध


बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कक्षा 8 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा की एक युवक ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। छात्रा अपने गन्ने के खेत में सुबह काम करने के लिए जा रही थी, सुबह के समय ही गांव का ही रहने वाला अरूण छप्पर में घात लगा कर बैठा था, आशंका जताई जा रही है की लड़की के साथ उसने दुष्कर्म किया, बात खुलने के डर से धारदार हथियार से उसने गला काट कर लड़की की हत्या कर दी, छात्रा के जिस्म पर कई जगह चोट के निशान हैं, जिस को देख कर लगता है की उस में अपने आप को बचाने का बहुत प्रयास किया होगा। हत्यारे को हत्या करने के बाद भागते हुए लड़की के माता पिता ने देख लिया, शोर मचाने पर गांव वालों ने हत्यारे का पीछा किया लेकिन वह घटना को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहा। " alt="" aria-hidden="true" />

पीड़ित परिजनों का कहना है की उन का उस लड़के या उस के परिवार से कोई दुशमनी नहीं था, हत्या करने वाला युवक दिल्ली रहता है, कभी-कभी गांव आता है, वहीं एएसपी पंकज का कहना है की लड़की गन्ना छिलने के लिए खेत में जा रही थी, छप्पर में छिपे युवक ने चाकू से उस का गला रेत कर हत्या कर दी, लड़की ने बचने का प्रयास किया होगा, लड़की के हाथ में चोट के निशान हैं, एएसपी का कहना है की लड़का कुछ दिनों से लड़की के पीछे पड़ा था, हत्या करने वाला युवक नशेड़ी है। पुलिस की टीम लगा दी गई है जल्द गिरफ्तारी होगी, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा।