अतिक्रमण की कार्यवाही से मचा हडकम्प जिलाधिकारी बस्ती ने कहा अतिक्रमण बर्दास्त नही

बस्ती: DM आशुतोष निरंजन की सख्त कार्रवाई, मंडी में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर




By

अभयदेव, बागी

-


 9
 










 


 

 

 

 

 





बस्ती: बस्ती जिले के मंडी समिति में पिछले कई साल से अवैध तरीके से लोगों ने कब्जा जमा रखा था, जिसकी शिकायत मिलते ही डीएम आशुतोष निरंजन सख्त हुए और एडीएम की निगरानी में टीम गठित कर तत्काल अवैध जमीन के कब्जे को हटाने का निर्देश जारी किया गया और इस निर्देश के बाद एडीएम मंडी परिषद के अधिकारियों सहित फोर्स लेकर मंडी में पहुंचे और मंडी की जमीन पर किए गए अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया और सालों से अवैध तरीके से अपना कब्जा जमाए लोग आनन-फानन में टीन और छप्पर हटाने में जुट गए। एडीएम रमेश चंद्र त्रिपाठी 3 घंटे तक मंडी परिषद में ही मौजूद रहे और अपनी निगरानी में जेसीबी मशीन लगवा कर अवैध कब्जा हटवाया।


गौरतलब है कि मंडी परिषद के अंदर काफी गंदगी और जाम की समस्या आए दिन देखने को मिलती थी। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने सबसे पहले जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने का फैसला लिया और जबरन अपना कब्जा जमाए लोगों को पहले आगाह किया कि वे अपना कब्जा हटा लें और ना मानने पर आज उनके अवैध कब्जे को जबरन हटाया गया। एडीएम रमेश चंद्र ने बताया कि जिन लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से लाइसेंस नहीं मिला था। बेबी जबरन अपना कब्जा जमा कर दुकानें संचालित कर रहे थे, जो पूर्णतया गलत था और इसमें मंडी परिषद के सचिव की लापरवाही भी उजागर हो रही है, क्योंकि उनकी जिम्मेदारी बनती थी कि वह अवैध कब्जे दारो पर समय-समय पर कार्रवाई करें। आज जेसीबी लगाकर दर्जनों अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को तोड़ दिया गया और मंडी परिषद की जमीन को खाली कराया गया। कहां की या कार्रवाई लगातार चलेगी ताकि अवैध कब्जे दार दोबारा मंडी परिषद की जमीन पर अपना कब्जा ना कर सकें।




 




 



बहरहाल, इस कार्रवाई से अवैध कब्जा जमाए कुछ व्यापारियों में रोष भी देखने को मिला और वह जिला प्रशासन पर आरोप लगाने लगे कि उन्हें पूर्व सूचना नहीं दी गई और आज अचानक जेसीबी लेकर उनके कब्जे को हटाया जाने लगा और इस कार्रवाई से उनके जो सामान है वह खराब हो रहे हैं, क्योंकि उनके पास जगह नहीं की फल और सब्जियों को कहीं शिफ्ट कर सकें।