सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
बस्ती ; चोरी के सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

January 23, 2020 • अभयदेव शुक्ल • अपराध


" alt="" aria-hidden="true" />
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में बस्ती जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हरैया मृत्युंजय पाठक ने मय टीम द्वारा एक शातिर चोर को चोरी के सामान के साथ हरैया बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त लालबाबू पुत्र राम अवतार हरैया थाना क्षेत्र के थान्हा खास का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक टुल्लू पंप, चार बिछिया, तथा दो बाली बरामद किया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध हरैया थाने में मुoअoसंo 16/2020 धारा 379/411 आईपीसी तथा मु०अ०संo 245 /2019 धारा 457/380/411 आईपीसी के तहत दर्ज है।