रोडवेज की पटरियों पर दुकानदारों का कब्जा ,पूरा शहर जाम से त्रस्त

 बस्ती रोडवेज के दोनों पटरियों पर दुकानदारों ने अवैध रूप से जमाया कब्जा


दुकानों के सामने 15 फुट ऊंची टिन सेड लगाकर  रास्ते  के पटरियों को किया कब्जा इसलिये लग जाता है जाम


 रोडवेज बस्ती के दोनों  पटरियों पर दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है जिसके कारण वहां पर रोज जाम लग जाता है पटरियों के दोनों तरफ अपनी-अपनी दुकानों को बढ़ाकर दुकानदार बस्ती के पूरे शहर को जाम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं लेकिन प्रशासनिक संरक्षण के नाते बस्ती के शहर वासियों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है बस्ती जिला अस्पताल के एंबुलेंस लगातार उसी रास्ते से गुजरते हैं जाम लग जाने के कारण एंबुलेंस में बैठे मरीज की जान तक चली जाती है लेकिन राजनैतिक और प्रशासनिक संरक्षण होने के नाते इन पटरियों पर  दुकानदारों का कब्जा बना रहता है इसके चलते शहर वासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है