राकेश चतुर्वेदी द्वारा आयोजिय बालीबाल वार्षिक कार्यक्रम में सूर्या स्कूल ने फिर बाजी मारी दूसरे दिन रहे हावी
वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए विविध खेल  कार्यक्रम

January 30, 2020 • बस्ती /बस्ती मण्डल



प्रबंध निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, सह प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी और एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने स्व0 पं0 सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर दूसरे दिन के  खेल का किया शुभारंभ

-खेल प्रतियोगिता में  जीत हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित

" alt="" aria-hidden="true" />

 

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर।जिले के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपना जौहर दिखाया। दूसरे दिन के खेल की शुरूआत प्रबंध निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी सह प्रबंध निदेशिका  श्रीमती सविता चतुर्वेदी  और एसआर इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में 5 साल अपने कार्यकाल का अच्छी तरीके से निर्वाहन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यालय के सभी कर्मचारियों को सूर्या परिवार ने साल और  और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत लंबी दौड़ से शुरू हुई उसके बाद बच्चों ने बास्केटबॉल, लंबी कूद, क्रिकेट, रस्साकशी,  बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया खेल प्रतियोगिता के दौरान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी का ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सम्मानित किया। 

डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की शारीरिक और मानसिक विकास को लेकर सूर्या  परिवार हर वर्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता है जिसको लेकर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका समापन कल किया जाएगा। उन्होंने खेल प्रतियोगिता में विजई हुए  सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश  श्रीवास्तव, शरद पाण्डेय, प्रशांत पांडे, चिंतामणि उपाध्याय, सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, बलराम यादव, तपस्या रानी, नाजिया सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और अन्य लोग मौजूद रहे।