पास्को एक्ट में अभियुक्त गिरफ्तार

 





बस्ती ; पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त  गिरफ्तार
January 27, 2020 • अभयदेव शुुक्ल • अपराध



 बस्ती । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सोनहा पंकज कुमार सिंह मय पुलिस टीम 10/20 धारा 376 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को मुखबिर ख़ास की सूचना पर अभियुक्त मो0 रफीक पुत्र सत्तार ग्राम दरियापुर जंगल टोला तुलसीपुर थाना सोनहा जनपद बस्ती को उकड़ पोखरा हनुमान मंदिर थाना सोनहा जनपद बस्ती के पास से गिरफ्तार किया गया एंव जिसकी तलासी लेने पर एक अदद कट्टा 12 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।