<no title>2500 हजारी इनाम घोषित इमामी को जेल

कोतवाली पुलिस ने 25000 के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
January 25, 2020 • अभयदेव शुुक्ल
बस्ती। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  रामपाल यादव व उनकी टीम  ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 25 000 का इनमिया चोर बजरंगी पुत्र बखेरू निषाद निवासी सेमरा मानापुर  ,लखन डीह थाना जहांगीर गंज अम्बेडकर नगर को मूड़घाट चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अभियुक्त बजरंगी को जेल भेज दिया गया है। ये लोग बस,टैक्सी,टेम्पो में यात्रा के दौरान सह यात्रियों के समान चोरी करते थे।