जिलाधिकारी बस्ती ने किया स्वछता एप का उद्घाटन कहा साफ सुथरी हो बस्ती

 बस्ती -अभय देव शुक्ल


आज बस्ती में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षता में  स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यक्रम में  जिलाधिकारी बस्ती एवम बस्ती भाजपा जिलाध्यक्षश्री महेश शुक्ल एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री पुष्कर मिश्रा जी एवम नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा जी के साथ पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा के संस्थापक अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल   स्वछता के प्रति लोगो को जागरूक किया  वही मुख्य अतिथि बस्ती के जिला धिकारी आसुतोष निरंजन ने लोगो से बस्ती नगर पालिका को स्वच्छ रखने की अपील किया  उपस्थित रहे जिलाधिकारी बस्ती ने स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम का उद्धघाटन स्वच्छता एप डाउनलोड कर किया 
इस दौरान जिलाधिकारी ने 28 जनवरी को बस्ती महोत्सव में लोगो को शिरकत करने की अपील किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  सभासद परमेश्वर शुक्ला  उर्फ पप्पू शुक्ला जगदीप श्रीवास्तव पंडित आशीष शुक्ल सन्तोष शुक्ला  प्रमोद पांडेय सतीश सोनकर मो अजीज  सुभाष प्रफुल्ल श्री वास्तव संध्या दिच्छित  कोला पा डे मुकेश शुक्ला विवेक मिश्रा नंदकिशोर साहू आदि लोग मौजूद रहे