बस्ती पुलिस को बड़ी कामयाबी , अंतर्जनपदीयATM लुटेरे गिरफ्तार
ATM बदल कर धोखाधड़ी करने वाले अंतर जनपदीय गिरोह का  पर्दाफाश ,पाँच गिरफ्तार

January 23, 2020 •अभयदेव शुक्ल - बस्ती मण्डल


" alt="" aria-hidden="true" />


बस्ती।जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा 5000 के दो इनामी बदमाश व उनकी गैंग को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस कप्तान पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा करते हुए बताया कि बस्ती फैजाबाद व गोरखपुर मंडल में एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के पांच सक्रिय  सदस्यों को पकड़ा गया है। जिनके पास से एक कार, दस अदद एटीएम कार्ड, एक पिस्टल बरामद,एक मोटरसाइकिल5हजार नगद मिला है। इस मामले में कोतवाली  पुलिस ने आदर्श उपाध्याय पुत्र देवर्षि उपाध्याय सेठा थाना कप्तानगंज, देवांश मिश्रा पुत्र रमाकांत परसोरिया मिश्र ,थाना सोनहा ।करन ठाकुर पुत्र शिव शंकर बेलवाडाडा कोतवाली,आकाश पांडे पुत्र अखिलेश पांडे बेलवाड़ाडी थाना कोतवाली, विशाल सोनी पुत्र पवन सोनी भीटिया चौराहा वाल्टरगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।  पुलिस कप्तान श्री हरि मीरा ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगे एटीएम मशीनों पर लोगों को आसानी से ठगी करते थे।