अधिकारी मस्त जनता त्रस्त

  अभय देव शुक्ला- बस्ती जिला अस्पताल से सटा गांव मनहंडीह प्रशासनिक एवं जन प्रति निधियों के उपेक्षा का शिकार


जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल से सटा हुआ मनहंडीह गाँव किसी सुदूर गांव के उपेक्षित गांव की तरह दिखता है मनहंडीह गाँव को पूर्व के भाजपा जिला अध्यक्ष पवन कसौधन ने गोद लिया था उसी दौरान बस्ती मुख्य जिला विकास अधिकारी ने भी इसे गोद लेकर इसके कायाकल्प करने की घोषणा करी थी लेकिन विगत 4 सालों से बस्ती शहर के सटे गांव मनहंडीह में विकास के नाम पर एक ढीला भी खर्च नहीं दिखता जबकि ग्राम प्रधान द्वारा कागजों में खानापूर्ति कर विकास कार्य के लाखों रुपए डकार लिए जाते हैं गर्मी हो बारिशों ठंडा को यहां की सड़कों पर जलजमाव भरा रहता है नालियों का कहीं अता पता नहीं है चारों तरफ विद्युत व्यवस्था तारों के सहारे गई है मनहंडीह के ग्रामवासी  कई बार धरना प्रदर्शन और संबंधित जिला अधिकारी को ज्ञापन तक  शॉप कर निर्माण कराने गुजारिश कर चुके हैं लेकिन ना तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही जिले का कोई प्रशासनिक अधिकारी इस गांव की तरफ ध्यान दे रहा है जिससे समस्त ग्राम वासियों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है इस संबंध में कई समाजसेवी संगठन के लोगों ने कई बार मनहंडीह ग्राम के बारे में वस्तुस्थिति से अवगत कराया लेकिन किसी भी प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि के लोगों ने इस गांव के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया