" alt="" aria-hidden="true" />
देवरिया ब्यूरोः (ओपी श्रीवास्तव) देवरिया जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 24 सितम्बर को अंकित वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी बरहज बाजार जनपद देवरिया, राकेश वर्मा पुत्र इन्द्रजीत वर्मा निवासी बेल्थरा जनपद बलिया, हीरालाल वर्मा पुत्र स्व. लालचन्द वर्मा निवासी मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ एवं धर्मदत्त वर्मा पुत्र स्व. देवनाथ वर्मा निवासी चिल्लुपार जनपद गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक देवरिया को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि एक व्यक्ति इम्तियाज अहमद पुत्र मुर्तुजा अहमद निवासी आजाद नगर दक्षिणी थाना बरहज द्वारा विदेश भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार रूपये प्रति व्यक्ति से लिया गया है तथा उन्हें गलत वीजा देकर अपने साथ फ्लाईट पर बैठाने हेतु दिल्ली ले जाया गया, जहॉ पर फ्लाईट निरस्त होने की बात बता कर 10 दिन अपने साथ रखा और चकमा देकर उनके रूपये लेकर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त आरोप की जॉच पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रभारी साइबर सेल देवरिया को दिया गया। संकलित साक्ष्यों के आधार पर इम्तियाज अहमद पुत्र मुर्तुजा अहमद निवासी आजाद नगर दक्षिणी थाना बरहज को मुखबिर की सूचना पर बरहज बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़े गये व्यक्ति से पूछ-ताछ के दोरान विदेश भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 3,20,000 रू0 लेकर गलत वीजा दिये जाने का जुर्म कबूल किया।