बस्ती महोत्सव की तैयारियां पूरी आज से सजेगी सितारों की महफ़िल
बस्ती महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

January 27, 2020 • अभयदेव शुक्ल बस्ती मण्डल

हमारी पँचायत का सच


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । बस्ती महोत्सव की तैयारियां पूरी हैैं । विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा कल 28 जनवरी को उद्घाटन किया जाना है और कुमार विश्वास भी इसी दिन आएंगे । सुरक्षा के मद्देनजर भी सारी तैयारियां पूरी हैं । पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही दो प्लाटून पीएसी भी लगाई गई है । 


" alt="" aria-hidden="true" />



पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने के निर्देशन में बस्ती महोत्सव - 2020 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून एवं शान्ति व सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था चाक चौबंद है । इसके लिए एक क्षेत्राधिकारी , आठ निरीक्षक , पचहत्तर उप निरीक्षक , छ: महिला उप निरीक्षक , दो सौ पैंसठ हेेेेड कांसटेबल और कांंसटेबल , इकसठ महिला आरक्षी , दो प्लाटून पीएसी , और सात प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों की ड्यूटी लगाई गई है ।